कोरबा जिले के पाली-तानाखार क्षेत्र के विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के दूरस्थ इलाकों का दौरा कर जन समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई।
30 जुलाई को विधायक ने पाली विकासखंड के कन्या आश्रम शाला और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया। कन्या आश्रम शाला का भवन पूरी तरह जर्जर और अनुपयोगी पाया गया, फिर भी वहां कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसी तरह स्वामी आत्मानंद स्कूल की छत से पानी टपक रहा है, जिसके बावजूद बच्चे वहां पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम भी मौजूद रहे।
विधानसभा में उठाया जर्जर भवनों का मुद्दा
विधायक तुलेश्वर मरकाम ने कोरबा जिले में जर्जर और अनुपयोगी शासकीय भवनों की स्थिति पर विधानसभा में सवाल उठाया। उन्होंने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से पूछा था कि कोरबा जिले में कितने जर्जर भवन हैं, उनका खसरा नंबर और रकबा क्या है, क्या इन भवनों पर अवैध कब्जा है, और उनके रखरखाव या नए निर्माण के लिए शासन के दिशा-निर्देश क्या हैं।
राजस्व मंत्री का जवाब हैरान करने वाला
14 जुलाई 2025 को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब दिया कि कोरबा, कटघोरा, करतला, पाली और पोड़ी उपरोड़ा तहसीलों में कोई जर्जर या अनुपयोगी शासकीय भवन नहीं है। साथ ही उन्होंने अवैध कब्जे की जानकारी को भी निरंक बताया। उन्होंने कहा कि जिलों से प्रस्ताव मिलने पर बजट स्वीकृत किया जाता है।
यह जवाब विधायक के निरीक्षण के निष्कर्षों से पूरी तरह उलट है, जिससे क्षेत्र में जर्जर भवनों की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासियों और विधायक ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि बच्चों को सुरक्षित पढ़ाई का माहौल मिल सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677