मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक संध्या आज, संगीत प्रेमियों के लिए विशेष आयोजन                             

कोरबा। हिंदी सिनेमा के महान पाश्र्व गायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि के अवसर पर कोरबा में 31 जुलाई को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम हरिमंगलम में शाम 6 बजे से शुरू होगा, जिसमें संगीतप्रेमियों को रफी साहब के अमर गीतों की मधुर स्मृतियों में डूबने का अवसर मिलेगा।इस विशेष आयोजन में कोरबा की मेयर संजूदेवी राजपूत और संगीत गुरु मोरध्वज वैष्णव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इसके अलावा, अशोक अग्रवाल और श्यामल मल्लिक विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

आयोजक मो. अनीस ने बताया कि यह कार्यक्रम रफी साहब के संगीतमय योगदान को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है, जिसमें उनके सदाबहार गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा।

मो. अनीस ने शहर के सभी संगीतप्रेमियों से इस सांस्कृतिक संध्या में शामिल होकर मोहम्मद रफी के कालजयी संगीत को याद करने की अपील की है। यह आयोजन न केवल संगीत प्रेमियों के लिए एक सांस्कृतिक उत्सव होगा, बल्कि रफी साहब की स्मृति को जीवंत रखने का एक माध्यम भी बनेगा।