कोरबा। गेवरा-कुसमुंडा टिपर मार्ग पर मंगलवार बाजार के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेज रफ्तार कोयला ट्रेलर ने बाइक सवार युवक की जान ले ली। हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब केपीसीएल कंपनी का ट्रेलर (क्रमांक CG 04 JC 9564) ने बाइक (क्रमांक CG 12 AH 2745) को जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गेवरा से कुसमुंडा की ओर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित गति में था। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक ट्रेलर के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गेवरा बस्ती, चुनचुनी मोहल्ला निवासी आशीष कुमार कंवर, पिता वीरू कंवर के रूप में हुई।
हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटे और कुसमुंडा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रेलर को जब्त कर लिया। हालांकि, ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। उनका कहना था कि जब तक मृतक के परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलता, वे शव को नहीं उठने देंगे। स्थानीय लोगों ने गेवरा-कुसमुंडा मार्ग पर भारी वाहनों की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसों का प्रमुख कारण बताया।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक प्रबंधन को मजबूत किया जाए और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677