उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

कोरबा। उरगा पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिन ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में की गई।

05 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर उरगा पुलिस ने चीतापाली से भैसमा की ओर जा रहे दो व्यक्तियों को नीले रंग की एक्टिवा (क्रमांक CG 12 BR 5908) के साथ पकड़ा। मौके पर तलाशी लेने पर स्कूटी के पैरदान में प्लास्टिक के झोले और पॉलीथिन में 40 लीटर हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।

आरोपियों ने अपनी पहचान मनीष सागर (24 वर्ष) और राम सिंह गोंड (25 वर्ष), दोनों निवासी मोतीसागर पारा, थाना कोतवाली, कोरबा के रूप में बताई।

आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। उरगा पुलिस ने स्पष्ट किया कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ ऐसी कठोर कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश तिवारी के साथ प्र.आर. 387 रामू कुर्मी, आर. 106 अजय यादव, आर. 464 प्रेमचंद साहू, आर. 730 महासिंह सिदार और आर. 91 रामेन्द्र बर्मन की सराहनीय भूमिका रही।