कोरबा। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत उतरदा के रेलडबरी मोहल्ले में मंगलवार दोपहर 2:51 बजे एक सनसनीखेज लूट की घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। एक अज्ञात युवक ने किराना दुकान में घुसकर संचालक की पत्नी कुंजमती पटेल के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया और अपने बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। यह मोहल्ला स्थानीय विधायक का निवास क्षेत्र भी है, जिसके चलते घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ग्राहक बनकर घुसे, सेकंड में दी वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार, सूट-बूट और चश्मा पहने एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और राजश्री गुटखा मांगा। जैसे ही कुंजमती ने गुटखा देने के लिए हाथ बढ़ाया, युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का लॉकेट छीन लिया और तेजी से दौड़कर बाहर खड़ी बाइक पर सवार होकर भाग गया। पूरी घटना कुछ ही सेकंड में अंजाम दी गई।
CCTV फुटेज वायरल, पुलिस पर उठे सवाल
घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई, जिसमें आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत के साथ-साथ पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश फैल गया है। पीड़िता ने हरदीबाजार थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।
विधायक क्षेत्र में लूट ने बढ़ाई चिंता
विधायक निवास क्षेत्र में हुई इस साहसिक वारदात ने स्थानीय नागरिकों को झकझोर कर रख दिया है। लोगों का कहना है कि यदि विधायक के क्षेत्र में सुरक्षा का यह हाल है, तो अन्य इलाकों की स्थिति क्या होगी? नागरिकों ने रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और CCTV निगरानी व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई
हरदीबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677