कोरबा। डीपीएस बालको की एनसीसी इकाई के 5 विद्यार्थियों (जूनियर डिवीजन से 5) 5 छात्राओं (जूनियर विंग से 5) एवं एनसीसी अधिकारी (एएनओ) अरूण कुमार श्रीवास ने 22 जुलाई से 31 जुलाई तक एनसीसी प्रषिक्षण नोड लाखोली, रायुपर में आयोजित सीएटीसी कैम्प (1 सीजी) में भाग लिया।
सभी छात्रों ने कैम्प में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रषिक्षण के दौरान बहुत सी प्रतियोगिओं का आयोजन किया गया।
इसमें सभी एनसीसी कैडेट्स को मेडल, प्रमाणपत्र एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। फायरिंग में स्पर्ष गोयल (9सी), प्रियांष चतुर्वेदी, आषना पटेल, हिमानी निर्मलकर उम्दा प्रदर्शन कर पुरस्कृत हुए। रस्साकषी में सुमित मेहरोत्रा व नव्या साहू ने प्रथम स्थान, क्वि़ज प्रतियोगिता में प्रियांष चतुर्वेदी द्वितीय स्थान, निबंध लेखन में नव्या साहु द्वितीय स्थान, एंकरिंग में अलभ्य उपाध्याय व एकल नृत्य में आद्या कौशिक ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इसी तरह ड्रिल प्रतियोगिता में कुल में कुल पांच कैडेट्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिनमें आषना पटेल, हिमानी निर्मलकर, नव्या साहू, अलभ्या उपाध्याय, आद्या कौशिक शामिल हैं। स्कूल के प्राचार्य कैलाष पंवार ने सभी विद्यार्थियों एवं अरूण श्रीवास को शुभकामनाएं दी हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677