लैलूंगा में सनसनी: पूर्व विधायक के भाई और पंचायत सचिव जयपाल सिंह का शव बरामद, पुलिस जांच शुरू

लैलूंगा में उस समय सनसनी फैल गई, जब कई दिनों से लापता पंचायत सचिव जयपाल सिंह का शव सिसरिंगा घाटी से बरामद किया गया। जयपाल सिंह, जो पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई थे, 7 जुलाई से लापता थे। उनकी गुमशुदगी के बाद परिजनों ने लैलूंगा थाने में शिकायत दर्ज की थी, और पूर्व विधायक ने भी पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा था।

जयपाल सिंह अपनी मां के निधन के सात दिन बाद अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने निकले थे, लेकिन इसके बाद वे घर नहीं लौटे। पुलिस ने उनकी तलाश में व्यापक जांच शुरू की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था। गुरुवार को सिसरिंगा घाटी में उनका शव मिलने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

घटनास्थल पर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (SDOP) के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद इसे परिजनों को सौंपा जाएगा।

प्रारंभिक जांच में शव सड़ी-गली अवस्था में मिला, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे भाई की गुमशुदगी की जानकारी हमने पुलिस को दी थी। अब उनका शव मिलना हमारे लिए बेहद दुखद है।

हम न्याय की मांग करेंगे।” परिजनों ने जयपाल सिंह की गुमशुदगी से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए 21 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

क्षेत्र के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और दुख का माहौल है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने स्थानीय समुदाय में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।