कोरबा जेल ब्रेक: बिजली गुल, 25 फीट दीवार फांदकर चार कैदी फरार, दो पकड़े गए, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

कोरबा/रायगढ़। कोरबा जिला जेल में 2 अगस्त 2025 को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच बिजली गुल होने का फायदा उठाकर चार विचाराधीन बंदी राजा कंवर, सरना सिंकू, दशरथ सिदार और चंद्रशेखर राठिया ने 25 फीट ऊंची दीवार पर रस्सी बनाकर सनसनीखेज जेल ब्रेक को अंजाम दिया।

बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के गंभीर आरोपों में बंद ये कैदी जेल की सुरक्षा में सेंध लगाकर फरार हो गए, जिसने प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया।

सूत्रों के अनुसार, जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड दशरथ सिदार था, जिसने जेल में ही अन्य तीनों को इस योजना के लिए तैयार किया। ये चारों पहले एक-दूसरे को नहीं जानते थे, लेकिन जेल में पहचान के बाद इन्होंने सुनियोजित ढंग से भागने की साजिश रची।

फरार होने के बाद ये जंगल, करतला, रामपुर, ऐड़ू और छाल होते हुए रायगढ़ जिले पहुंचे। इन्होंने हुलिया बदलकर पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे नाकाम रहे।

घटना के 72 घंटों के भीतर रायगढ़ के पूंजीपथरा थाना पुलिस ने राजा कंवर और सरना सिंकू को जंगल के पास धर दबोचा। मुखबिर की सूचना और वायरल तस्वीरों की मदद से उनकी पहचान हुई।

कोरबा पुलिस ने उन्हें रायगढ़ से हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां फरारी के अपराध में उन्हें जेल भेज दिया गया। मास्टरमाइंड दशरथ सिदार और चंद्रशेखर राठिया अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी और पड़ोसी जिलों में अलर्ट जारी किया है।

जेल महानिदेशक हिमांशु गुप्ता ने लापरवाही पर कड़ा एक्शन लेते हुए सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह और जेल प्रहरियों विक्रम सिंह, ईश्वर केंवट व राजेश कुर्रे को निलंबित कर दिया। विजयानंद सिंह को बिलासपुर अटैच किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गहन जांच जारी है, और यह घटना जेल सुरक्षा की खामियों को लेकर चर्चा में बनी हुई है।