कोरबा। दीपका एसईसीएल के अंतर्गत हेम्स एंड जेएमएटीसी एसोसिएट ठेका कंपनी के मजदूरों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे से अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया।
आंदोलन के तहत मजदूरों ने एनटीपीसी जाने वाली रेलवे रेक को दोपहर 3 बजे तक लगभग 7 घंटे तक रोक दिया, जिससे परिचालन बाधित हुआ। मजदूरों का आरोप है कि 5 जून 2025 को दीपका प्रबंधन, हेम्स कंपनी और मजदूरों के बीच हुई त्रिपक्षीय वार्ता में 10 दिनों के भीतर मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन कंपनी ने वादाखिलाफी की और कोई मांग पूरी नहीं की।
मजदूरों का कहना है कि वेतन तो समय पर मिल रहा है, लेकिन पीएफ और अन्य सुविधाओं के मामले में कंपनी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।
साइलो और सीएचपी में कार्यरत ये ठेका श्रमिक अपनी मांगों को लागू करने के लिए दीपका प्रबंधन और हेम्स कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
प्रदर्शन के दौरान कोई भी अधिकारी मजदूरों से बातचीत करने नहीं पहुंचा, जिससे श्रमिकों में भारी आक्रोश है।
मजदूरों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677