वन विभाग के 2018-19 के कार्यों पर अनियमितता के आरोप, विधायक ने की जांच की मांग

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा उप वनमंडल में वर्ष 2018-19 में वन विभाग द्वारा कराए गए कार्यों पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगे हैं।

विधायक तुलेश्वर मरकाम ने कलेक्टर को शिकायत कर रपटा, पुल, वृक्षारोपण और तालाब निर्माण जैसे कार्यों में हुई कथित गड़बड़ियों की जांच की मांग की है।

शिकायत के अनुसार, पसान रेंज के कुटेशरनगोई बीट में तालाब निर्माण और चैतमा रेंज में कई कार्यों में अनियमितता बरती गई। केंदई रेंज में भी रेंजर द्वारा मनमानी करने के आरोप हैं।

विधायक ने दावा किया कि कटघोरा की एक फर्म को बिना सत्यापन के भुगतान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले किए गए इन कार्यों पर अब सवाल उठ रहे हैं, लेकिन वन विभाग से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित जांच और कार्रवाई की मांग की है।