कोरबा। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने शैक्षणिक सत्र जुलाई-जून 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कोरबा में विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र तहसील रोड, पीजी कॉलेज के समीप पुराना कलेक्ट्रेट/पुराना आरटीओ (एनसीसी कार्यालय) में संचालित है।
विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और कौशल विकास कार्यक्रमों में प्रवेश खुले हैं।
स्नातक कोर्स में बीए, बीएससी (गणित व जीवविज्ञान), बीकॉम (ऑनर्स), बीबीए (ऑनर्स), और बी-लिब एंड आईएससी शामिल हैं। स्नातकोत्तर कोर्स में एमए (हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षा, छत्तीसगढ़ी), एमएसडब्ल्यू, एमकॉम, एमए/एमएससी (गणित व कम्प्यूटर साइंस), और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस उपलब्ध हैं।
इसके अतिरिक्त, पीजी डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लिकेशन, डिप्लोमा इन योग साइंस,कम्प्यूटर एप्लिकेशन, साइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग, और रामचरित मानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा जैसे कोर्स भी शामिल हैं।
बीकॉम (ऑनर्स) और बीबीए (ऑनर्स) कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सेमेस्टर आधारित हैं, जिनमें स्नातक प्रमाण पत्र कोर्स 1 वर्ष (2 सेमेस्टर), डिप्लोमा 2 वर्ष (4 सेमेस्टर), स्नातक डिग्री 3 वर्ष (6 सेमेस्टर), और स्नातक ऑनर्स डिग्री 4 वर्ष (8 सेमेस्टर) की अवधि के हैं।
प्रवेश से संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pssou.ac.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7489701037 और 7067043721 पर संपर्क किया जा सकता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677