आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती: 17 अगस्त तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

कोरबा।एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण) के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पेण्ड्रीडीह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद और खोखराआमा, मारगांव, केरवां, दरगा, शांतिनगर, गेंराव, ढोंगदरहा, छुईढोढ़ा, डूमरडीह, मसान, कुदमुरा, सिमकेंदा (2 पद), पेंड्रीडीह और विमलता में आंगनबाड़ी सहायिका के 1-1 कुल 14 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे।

परियोजना अधिकारी के अनुसार, प्राप्त आवेदनों का विकासखण्ड स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा प्रावधिक मूल्यांकन पत्रक अनुमोदन के बाद अब अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है।

अभ्यर्थी 17 अगस्त 2025 तक कार्यालयीन समय में परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कोरबा (ग्रामीण), सखी वन स्टाप सेंटर के सामने, नरसिंग गंगा कॉलोनी, वार्ड नंबर 35, खरमोरा, कोरबा में अपनी दावा-आपत्ति जमा कर सकते हैं।

ध्यान रहे, दावा-आपत्ति में नए दस्तावेज स्वीकार नहीं होंगे।