बिजली कटौती के खिलाफ तुलसीनगर जोन कार्यालय का घेराव, ट्रांसफार्मर बदला गया

कोरबा के वार्ड क्रमांक 5 के इंदिरा नगर, फुलवारी मोहल्ला और ईदगाह के आसपास के क्षेत्रों में बार-बार बिजली गुल होने और लो-वोल्टेज की समस्या से त्रस्त नागरिकों ने तुलसीनगर बिजली जोन कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। इस आंदोलन का नेतृत्व वार्ड के पार्षद टामेश अग्रवाल ने किया, जिसमें वार्ड 4 के पार्षद रवि सिंह चंदेल भी शामिल हुए।

नागरिकों का कहना था कि बार-बार बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या ने उनका जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानी हो रही है। पार्षद अग्रवाल और चंदेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से सीधे चर्चा कर समस्या का स्थायी समाधान मांगा। नागरिकों ने चेतावनी दी थी कि जब तक समाधान नहीं होता, घेराव जारी रहेगा।

आंदोलन के बाद बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ईदगाह के निकट बार-बार खराब होने वाले पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने का काम शुरू किया। कुछ ही घंटों में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया। स्थानीय निवासी आबिद अली ने बताया कि अधिकारियों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग वापस लौटे।

बस्तीवासियों ने पार्षद टामेश अग्रवाल और रवि सिंह चंदेल को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। इस घटना ने यह चर्चा छेड़ दी कि कई बार अधिकारी आंदोलन की भाषा ही समझते हैं।