कोरबा/जमनीपाली।रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवा की भावना को साकार करते हुए एन के एच जीवन आशा हॉस्पिटल, जमनीपाली में 6 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित होगा।
इस विशेष अभियान के तहत विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शिविर में जनरल मेडिसिन (आंतरिक रोग), हड्डी रोग (ऑर्थोपेडिक), शिशु रोग (पीडियाट्रिक्स), और स्त्री एवं प्रसूति रोग (गायनेकोलॉजी) के विशेषज्ञ शामिल हैं। मरीजों को ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) में बिना किसी शुल्क के जांच और परामर्श की सुविधा दी जा रही है।
हॉस्पिटल प्रशासन ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह शिविर स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जहां वे विशेषज्ञ चिकित्सकों से निशुल्क सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677