कटघोरा। कटघोरा वन मंडल के नेशनल हाईवे-130 पर बुधवार की शाम एक बार फिर 46 जंगली हाथियों का झुंड सड़क पार करता नजर आया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह ठप हो गया। झुंड में कई नन्हें बेबी एलिफेंट्स की मौजूदगी ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिससे सड़क पर भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि यह झुंड पिछले कई दिनों से एतमानगर और आसपास के क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वन विभाग ने विशेष ऐप का उपयोग शुरू किया है। साथ ही, 85 गांवों में सजग सायरन सिस्टम स्थापित किया गया है, जो हाथियों की मौजूदगी पर तुरंत अलर्ट जारी करता है।
मानव-हाथी द्वंद को रोकने के लिए वन विभाग ने कई कदम उठाए हैं। ‘हाथी मित्र दल’ का गठन किया गया है, जिसमें वन विभाग के कर्मचारी, ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हैं। यह दल हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखता है और लोगों को समय-समय पर सतर्क करता है। डीएफओ निशांत झा ने कहा, “हाथी इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं। हमारी प्राथमिकता ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और हाथियों को जंगल की ओर सुरक्षित ले जाना है।”
वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। कटघोरा वन मंडल इन दिनों जंगली हाथियों के लिए हॉटस्पॉट बन गया है, और विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677