तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों का आक्रोश

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के सेमीपाली के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया।

हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक बारीडीह निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया।

उरगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ग्रामीणों ने ट्रेलर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।