कोरबा। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कोरबा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है। अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का मनोनयन किया।
इस नई बॉडी में संरक्षक के रूप में मंत्री लखन लाल देवांगन, कंवरलाल मनवानी, श्रीकांत बुधिया, अशोक मोदी, राजेंद्र अग्रवाल, मोहन अग्रवाल और श्याम सुंदर सोनी को शामिल किया गया है। परसराम रामानी को कार्यकारी अध्यक्ष और गजानंद अग्रवाल को महामंत्री नियुक्त किया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सोनी ने बताया कि नई कार्यकारिणी में नितिन गुप्ता को कोषाध्यक्ष, सुरेश चावलानी को सह-कोषाध्यक्ष, जबकि संजय बुधिया, गौरी शंकर अग्रवाल, नितीश डालमिया, पवन अग्रवाल, परमानंद अग्रवाल, जनरल सिंह, रवि लालवानी, कैलाश टॉक, रोहित असरानी, प्रेमचंद रामचंदानी, सुभाष अग्रवाल, तुलसी राजपूत और घनश्याम अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके अलावा मनीष अग्रवाल, दीपक मित्तल, अखिलेश गोयल, यश भट्ट, नरेश वर्मा को मंत्री और दिनेश सोनी को जनसंपर्क मंत्री नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी सदस्यों में जयंत अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, प्रियंक गोयल, मोहन नागवानी, टेकचंद रामानी, मुकेश कसेर, शरद खुल्लर और दिनेश अग्रवाल शामिल हैं।
यह नई कार्यकारिणी कोरबा जिले में व्यापार और उद्योग के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677