प्री. इंजीनियरिंग व प्री. मेडिकल कोचिंग के लिए 11 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

कोरबा। वर्ष 2025-26 के लिए प्री. इंजीनियरिंग और प्री. मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग हेतु अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी, जो ड्राप लेकर इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, वे 11 अगस्त 2025, शाम 4 बजे तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, कोरबा कार्यालय में कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते हैं।

आवेदन पत्र और संबंधित जानकारी विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

कोचिंग के लिए कुल 100 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिनमें 64 अनुसूचित जनजाति और 36 अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र शामिल होंगे। यह पहल SC/ST छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है।