रजगामार में नल-जल योजना के पाइपों में आगजनी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया

कोरबा। रजगामार के हाईस्कूल के पास नल-जल योजना के लिए रखे गए प्लास्टिक पाइपों में गुरुवार शाम आगजनी की घटना हुई। शाम करीब 6 बजे लगी आग से पाइपों का एक हिस्सा जल गया, हालांकि दमकल की त्वरित कार्रवाई से बड़ी मात्रा में पाइपों को बचा लिया गया।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रजगामार में नल-जल योजना के विस्तार के लिए कॉन्ट्रैक्ट एजेंसी ने हाईस्कूल के पास पाइप डंप किए थे। गुरुवार शाम अज्ञात लोगों ने इनमें आग लगा दी, जिससे आग का गोला बन गया और धुआं दूर तक फैल गया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

सूचना पर कोरबा से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ पाइप जल गए, लेकिन अधिकांश को बचा लिया गया।

रजगामार पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगजनी के पीछे की वजह व जिम्मेदार लोगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।