कोरबा। स्वच्छता के मामले में नगर निगम कोरबा की रैंकिंग प्रदेश व देश में सुधरी है और टॉप-10 में इसे जगह मिली है।
उत्साहित निगम के अधिकारी और कर्मी इस मामले में तेजी से काम कर रहे हैं। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन को लेकर रणनीति बनाई गई है। मैदानी अमले को कहा गया है कि निश्चित समय पर कचरा संग्रहण का काम घरों से किया जाए।
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के एस.एल.आर.एम.सेंटरों में कार्यरत स्वच्छता सुपरवाईजरों, स्वच्छता दीदियों तथा स्वच्छता कमांडों एवं स्वचछता कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों, निरीक्षकों की बैठक लेकर निगम की साफ-सफाई व्यवस्था व डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य की विस्तार से समीक्षा की।
डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण के दौरान सूखे व गीले कचरे का शत प्रतिशत सेग्रीगेशन सुनिश्चित कराएं तथा गीला व सूखा कचरा रिक्शें के पृथक-पृथक हिस्से में संग्रहित करें।
उन्होने स्वच्छता दीदियों से कहा कि अपशिष्ट संग्रहण के दौरान नागरिकों से कहा गया कि वे सूखे व गीले कचरे को अलग दें। बीट सिस्टम से इस काम को प्रभावी बनाने पर भी विचार हो रहा है।
आयुक्त ने कर्मियों से कहा कि अपने कार्यक्षेत्र में सभी घरों हेतु रजिस्टर में रूट चार्ट तैयार कर प्रत्येक घर से कचरा लेने के समय का निर्धारण करें। ऐसा होने पर लोग डस्टबीन तैयार रखेंगे। स्वच्छता प्रबंधन में कोरबा की अलग पहचान हो इसलिए यह काम हो रहा है।
बैठक के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, जिला समन्वयक पंकज गवेल, धनमोहन रात्रे, नवीश गुप्ता के साथ स्वच्छता दीदियॉं व स्वच्छता कमांडों आदि उपस्थित थे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677