कोरबा। कोरबा जिले में राखड़ और कोयला परिवहन करने वाले भारी वाहनों द्वारा नियमों की अनदेखी और पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बिना तिरपाल ढके, अधूरे ढके और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर विभाग ने 140 वाहनों पर कार्रवाई की और 1.85 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।
परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर के मार्गदर्शन में आरटीओ उड़नदस्ता कोरबा के प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
वाहन चालकों को 200 जीएसएम मानक के तिरपाल से वाहन ढकने, ओवरलोडिंग से बचने, शराब पीकर वाहन न चलाने और परिवहन नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। बिना फिटनेस, बीमा, परमिट और अवैध पार्किंग जैसे उल्लंघनों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह कदम वायु प्रदूषण और सड़क सुरक्षा की समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है, क्योंकि खुले में राखड़ और कोयला ढोने वाले वाहन पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं और सड़कों पर आवागमन को मुश्किल बना रहे हैं। विभाग ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को और सख्त करने का संकल्प लिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677