कोटमी-पसान-कटघोरा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग, विधायक ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

कोरबा जिले की पाली-तानाखार विधानसभा के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कोटमी-पसान-कटघोरा मार्ग (राजकीय मार्ग क्र. 04) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की।

विधायक ने बताया कि यह मार्ग मध्यप्रदेश के जबलपुर, अनूपपुर से छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही होते हुए कोरबा को जोड़ता है और जिले का महत्वपूर्ण मार्ग है।

80.20 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का रखरखाव लोक निर्माण विभाग, उप संभाग क्रमांक 2 कटघोरा द्वारा किया जाता है।

बढ़ते यातायात घनत्व के कारण मार्ग की डामरीकृत सतह और संरचना क्षतिग्रस्त हो रही है।

विधायक ने सुझाव दिया कि इसे राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने से क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधा और वैकल्पिक मार्ग मिलेगा।