उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार, पांच के खिलाफ मामला दर्ज

कोरबा। उरगा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महेंद्र कुर्रे को 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि महेंद्र ने अपने घर के पास बाड़ी में शराब छिपा रखी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

इसके साथ ही शराब पीकर उत्पात मचाने वाले बुधराम एक्का, प्रीतम राजवाड़े, वीरेन्द्र मरावी, वीरेन्द्र भगत और प्रकाश चौहान के खिलाफ भादंसं की धारा 135(3) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार और उपद्रव पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती बढ़ा दी है।