भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर आयोजन का निर्णय

कोरबा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में आय-व्यय, रेडक्रॉस दवा दुकान का मासिक अंशदान, दुकान का अनुबंध, दवाओं पर डिस्काउंट, अंशदान में वार्षिक वृद्धि, दुकान के खुलने का समय, बैंक गारंटी, विभाग से एनओसी, और बिजली बिल के भुगतान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। समिति के सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए प्रारूप को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

इसके अलावा, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर के आयोजन, रेडक्रॉस भवन निर्माण, सभी सदस्यों का सम्मेलन बुलाने, स्कूल-कॉलेज के सदस्यों को बैठक में शामिल करने, और जनवरी से अब तक प्राप्त राशि का 30 प्रतिशत राज्य शाखा को भेजने का निर्णय लिया गया।

रेडक्रॉस सोसायटी ने सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इन कदमों को महत्वपूर्ण बताया।