कोरबा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) रायपुर द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक कोरबा जिले के 27 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।इस परीक्षा में कुल 8,745 अभ्यर्थी भाग लेंगे।
संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए व्यापम के निर्देशानुसार सभी आब्जर्वर, केंद्राध्यक्षों और उड़नदस्ता दल को विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया है। अभ्यर्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार सुबह 10:30 बजे बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचें, ताकि मेटल डिटेक्टर और फ्रिस्किंग जांच पूरी की जा सके।
अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनने के निर्देश दिए गए हैं। कान के आभूषण, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, दुपट्टा आदि ले जाना पूरी तरह वर्जित है। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।
अनुचित साधनों का उपयोग करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। सभी केंद्रों पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा जैमर लगाए गए हैं, ताकि नकल को रोका जा सके।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677