ड्रोन से सीड बॉल छिड़काव: पहाड़ों पर जंगल विकसित करने की अनोखी पहल

कोरबा।मानसून के आगमन के साथ ही कोरबा जिले में वन विभाग ने पौधारोपण अभियान शुरू कर दिया है। इस बार विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के खाली पैच पर जंगल विकसित करने के लिए ड्रोन तकनीक का सहारा लिया है। कटघोरा वनमंडल के पसान के पहाड़ी क्षेत्र में ड्रोन की मदद से सीड बॉल छिड़के जा रहे हैं, जिसमें जामुन, नीम और करंज जैसे पौधों के बीज शामिल हैं।

सीड बॉल मिट्टी, खाद और बीजों के मिश्रण से बनी छोटी गेंदें होती हैं, जिनका वजन 10 से 20 ग्राम होता है। एक ड्रोन कैमरा एक बार में 100 सीड बॉल उठाकर पहाड़ों पर खाली स्थानों पर छिड़काव करता है। अब तक ढाई हजार सीड बॉल छिड़के जा चुके हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों की तुलना में पहाड़ों पर लगाए गए पौधे अधिक सुरक्षित रहते हैं।

इस वर्ष कोरबा में 2.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जामुन जैसे फलदार और नीम व करंज जैसे औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी जा रही है। जामुन बंदरों और भालुओं जैसे वन्य जीवों के लिए पौष्टिक आहार है, जिससे उनकी आवाजाही रहवासी क्षेत्रों की ओर कम होगी। कोरबा जिले में वनों का क्षेत्रफल 40% है, और इस अभियान से इसे और बढ़ाने की कोशिश की जा रही है।