एसईसीएल के एसएलआरएम सेंटर की बदहाली पर भड़के कमिश्नर, एक महीने में सुधार नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

कोरबा।एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की आवासीय कॉलोनियों में फैली गंदगी, कचरा डंपिंग स्थल से उठती दुर्गंध और एसएलआरएम सेंटर की बदहाली को लेकर नगर निगम आयुक्त ने कड़ा रुख अपनाया है।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कॉलोनियों और सेंटर की लचर सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई और प्रबंधन को एक महीने के भीतर स्थिति सुधारने का अल्टीमेटम दिया, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

आयुक्त ने सुभाष ब्लॉक, जे.पी. कॉलोनी, एस.बी.एस. कॉलोनी और जी.एम. कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया, जहां जगह-जगह गंदगी और साफ-सफाई की कमी देखी गई।

एसएलआरएम सेंटर की स्थिति देखकर आयुक्त ने प्रबंधन की कड़ी आलोचना की और स्वच्छता दीदियों को निगम के मिनीमाता एसएलआरएम सेंटर में कचरा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त विनय मिश्रा,जोन कमिश्नर प्रकाश चंद्रा,स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, एसईसीएल के स्टाफ ऑफिसर नीलगिरी पटेल,सिविल इंचार्ज रोहित कुमार,विजय कुमार राठौर,निगम के संपदा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, सहायक अभियंता आकाश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।