‘हर घर तिरंगा’ रैली, स्वच्छता और सम्मान का दिया संदेश

कोरबा। 79वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर कोरबा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नगर निगम ने तिरंगा रैली का आयोजन किया। कोरबा जोन, टीपी नगर, कोसाबाड़ी, पं. रविशंकर शुक्ल नगर, बालको, दर्री और सर्वमंगला जैसे सातों जोन में यह रैली निकाली गई।

रैली में निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वच्छता दीदियों, महिला स्व-सहायता समूहों और नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथ में लेकर उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

रैली का उद्देश्य लोगों को अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों में सम्मान के साथ तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना था।

साथ ही, स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने और शहर को साफ-सुथरा रखने का संदेश भी दिया गया।

नोडल अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि 9 से 15 अगस्त तक इस महाअभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रैली में प्रशासन, नगर निगम और स्वच्छता के लिए कार्यरत टीमें शामिल हुईं।