झोरा सिरकी में जंगली हाथियों का उत्पात, फसलों को भारी नुकसान

कोरबा-छुरीकला। कटघोरा ब्लॉक के छुरीकला नगर के समीप ग्राम झोरा सिरकी में पिछले तीन दिनों से जंगली हाथियों का दल डेरा डाले हुए है। इन हाथियों ने धान के खेतों में जमकर उत्पात मचाया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

बांगो के जंगल से होते हुए पाथा और हथमार के रास्ते सिरकी जंगल पहुंचे पांच से छह हाथियों का यह दल रात के समय गांव के आसपास पहुंचकर फसलों को तहस-नहस कर रहा है। इससे किसानों की मेहनत और लागत पर पानी फिर गया है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।

ग्रामीणों में हाथियों के गांव में घुसने का भय बना हुआ है, और वे रातभर जागकर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामवासियों ने वन विभाग से मांग की है कि फसलों के नुकसान की भरपाई की जाए और इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।