एमटीके-2 वाहन स्टैंड से फिर हुई दोपहिया चोरी, सीसीटीवी की मांग तेज

कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के एमटीके-2 वाहन स्टैंड से दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में जनरल मजदूर विजय प्रकाश यादव की दोपहिया गाड़ी चोरी हो गई। रात्रि शिफ्ट के लिए आए विजय ने अपनी गाड़ी स्टैंड में पार्क की थी, लेकिन सुबह शिफ्ट खत्म होने पर गाड़ी गायब मिली। आसपास तलाश करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। विजय ने दीपका थाना और क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक को घटना की सूचना दी है।

यह पहली घटना नहीं है; इससे पहले भी इस स्टैंड से कई कर्मचारियों के वाहन चोरी हो चुके हैं। लगातार हो रही चोरियों से इलाके में असुरक्षा का माहौल है।

स्थानीय लोग और कर्मचारी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इन चोरियों के पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है।

क्षेत्र में हाई-फ्रीक्वेंसी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग जोर पकड़ रही है, ताकि चोरों की पहचान और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।