कोरबा। जिले में दक्षिण पूर्वी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की कुसमुंडा, कोरबा, दीपका और गेवरा परियोजनाओं के भूविस्थापित और प्रभावित लोग अपनी जमीन कोयला खनन के लिए देने के बावजूद रोजगार, मुआवजा, पुनर्वास और मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
कई दशकों से अपनी मांगों के लिए संघर्षरत इन लोगों ने बार-बार निवेदन के बावजूद केवल झूठे आश्वासनों का सामना किया है। माटी अधिकार मंच के बैनर तले अब ये लोग 13 अगस्त को बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय में अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन करने जा रहे हैं।
प्रभावितों ने रोजगार, मुआवजा, पुनर्वास, फसल क्षतिपूर्ति, वैकल्पिक रोजगार और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए 13 सूत्रीय मांग पत्र एसईसीएल के सीएमडी को सौंपा है।
मंच का कहना है कि शासन-प्रशासन के निर्देशों के बावजूद एसईसीएल प्रबंधन इनका पालन नहीं कर रहा, जिससे खदानों में हड़ताल की स्थिति बन रही है और उत्पादन प्रभावित हो रहा है। आंदोलन में चारों क्षेत्रों के भूविस्थापित और प्रभावित लोग शामिल होंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677