पीएमश्री स्कूलों में पुस्तक वितरण में देरी, विद्यार्थी और अभिभावक परेशान

कोरबा जिले के पीएमश्री स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने के बावजूद पुस्तकों की कमी के कारण विद्यार्थी और अभिभावक परेशान हैं। हाल ही में एनसीईआरटी की पुस्तकें कोरबा के अंधरीकछार स्कूल में बने वितरण केंद्र पर पहुंची हैं, लेकिन स्कूलों तक इनके वितरण में अभी लगभग एक सप्ताह का समय और लग सकता है।

पुस्तकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित

जिले में संचालित 10 पीएमश्री स्कूलों में से अधिकांश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) पाठ्यक्रम के तहत संचालित होते हैं। सीबीएसई का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है, लेकिन पुस्तकों की अनुपलब्धता के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। वितरण केंद्र पर कक्षा 1 से 12 तक की एनसीईआरटी पुस्तकें पहुंच चुकी हैं और कर्मचारी इन्हें विषयवार एकत्र कर रहे हैं। अभी तक केवल चार स्कूलों में पुस्तकें पहुंची हैं, जबकि छह अन्य स्कूलों में वितरण प्रक्रिया जारी है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी नहीं मिली पुस्तकें

1 अप्रैल से 31 अप्रैल तक कक्षाएं संचालित होने के बाद ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित हुआ, लेकिन इस दौरान भी प्रबंधन पुस्तकें उपलब्ध नहीं करा सका। 16 जून से कक्षाएं पुनः शुरू होने के बाद भी विद्यार्थियों को पुस्तकों के बिना पढ़ाई करनी पड़ रही है। इस देरी से निजी स्कूलों की तुलना में पीएमश्री स्कूलों में पढ़ाई पीछे चल रही है, जिससे शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक चिंतित हैं।

एक सप्ताह में वितरण की उम्मीद

वितरण केंद्र से स्कूलों तक पुस्तकें पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों का अनुमान है कि इस प्रक्रिया में लगभग एक सप्ताह का समय और लगेगा। अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रबंधन से जल्द से जल्द पुस्तक वितरण सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में और बाधा न आए।