कोरबी-चोटिया स्वामी आत्मानंद स्कूल में अव्यवस्था: मात्र 4 शिक्षक, बच्चों के भविष्य पर संकट

कोरबा, कोरबी-चोटिया। जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र कोरबी-चोटिया के स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी विद्यालय में शिक्षकों की कमी और अव्यवस्था ने स्कूली बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दिया है।

पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के इस पुराने विद्यालय में पिछले दो वर्षों से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, जहां केवल चार शिक्षक पूरे स्कूल को संभाल रहे हैं। शिक्षकों की अनुपस्थिति और लापरवाही के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिससे नाराज पालकों ने अपनी मांगों को लेकर 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रदर्शन किया।

स्थानीय पालकों का कहना है कि स्कूल की समस्याओं को लेकर वे बार-बार जिला प्रशासन को अवगत कराते रहे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य जी.सी. गढ़वाल का हृदयाघात से निधन हो जाने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई।

पालकों ने बताया कि जब भी वे बच्चों को अपनी मांगें जिला अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करते थे, तो बच्चे डर के कारण इनकार कर देते थे। परिणामस्वरूप, पिछले दो वर्षों से स्कूली बच्चे शिक्षा के अभाव में जूझ रहे हैं।

15 जुलाई को पालक और कुछ छात्र अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय ने समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, उसी दिन जिला शिक्षा अधिकारी ने लाद हाई स्कूल के प्राचार्य जे.एल. जगत को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य नियुक्त किया।

पालकों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी, अनुपस्थिति और अव्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बच्चे अपने खर्चे पर जिला अधिकारियों तक अपनी मांगें पहुंचाने को मजबूर हैं। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या का समाधान कितनी तत्परता से करता है, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।