जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ की पवित्र धरती पर एक बार फिर देशभक्ति और गर्व का जयघोष गूंजेगा। इशिका लाइफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित “माँ तुझे सलाम – शहीदों के नाम” सीजन-4 इस बार और भी भव्य और प्रेरणादायी रूप में प्रस्तुत होने जा रहा है। यह आयोजन न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा, बल्कि छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान और पत्रकार सम्मान जैसे गरिमामय सत्रों के माध्यम से विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित करेगा।
इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण इंडियन आइडल सीजन-14 की चर्चित प्रतियोगी मोनिका पॉन्डाल की पहली छत्तीसगढ़ प्रस्तुति होगी। उनकी मधुर और जोशीली आवाज में देशभक्ति गीत श्रोताओं को शहीदों की स्मृति में भावविभोर कर देंगे। इंडियन आइडल के मंच पर अपनी अनूठी पहचान बनाने वाली मोनिका इस आयोजन में अपनी गायिकी से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
आयोजन के प्रमुख गोपल शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम शहीदों की स्मृति, नारी शक्ति के सम्मान और मातृभूमि के प्रति निष्ठा को समर्पित है। इसके अंतर्गत “नारी आज के युग की”, “जांजगीर महोत्सव”, और “पत्रकार सम्मान” जैसे सत्र आयोजित होंगे, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को प्रेरणा स्रोत के रूप में प्रस्तुत करेंगे। विशेष रूप से “माँ तुझे सलाम – आज की शाम शहीदों के नाम” सत्र शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम बनेगा।
जांजगीर-चाम्पा में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। “Coming Soon” के बैनर के साथ तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम की तारीख और स्थान की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी। यह सांस्कृतिक संध्या निश्चित रूप से देशभक्ति और गर्व की भावना को और प्रबल करेगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677