रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर की आत्महत्या

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गुदुम रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान स्टेशन मास्टर एसएल ठाकुर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना 16 जुलाई की रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार, एसएल ठाकुर रात 8 बजे से अपनी ड्यूटी पर थे। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे और ज्यादा बातचीत से बचते थे। सूत्रों के मुताबिक, कर्ज से परेशान होने की आशंका को उनकी आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।

इस दुखद घटना ने रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर पैदा कर दी है। रायपुर रेल मंडल के अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि इस घटना के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।