छतीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट करने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत

कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडे आईएएस को संगठन की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर को स्थानांतरित (शिफ्ट) करने संबंधी एक औपचारिक आवेदन सौंपा गया।

इस दौरान कोरबा इकाई के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महामंत्री गजानंद अग्रवाल ,उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सोनी ,परस राम रमानी कार्यकारी अध्यक्ष,दीपक मित्तल मंत्री सीसीसीआई  सुमित अग्रवाल उपस्थित रहे।

संगठन ने इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर के स्थानांतरण की आवश्यकता एवं इससे होने वाले यातायात प्रबंधन व जनसुविधा के लाभों पर भी चर्चा की।