श्यामा प्रसाद मुखर्जी थर्मल पावर स्टेशन के गोद ग्रामों की समस्याओं पर विधायक फूलसिंह राठिया की प्रबंधन के साथ बैठक, त्वरित निराकरण के निर्देश

कोरबा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी थर्मल पावर स्टेशन, कोरबा ईस्ट कम्पनी के गोद ग्राम गोढ़ी, पंडरीपानी और बेन्दरकोना के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कम्पनी के अधिकारियों के साथ चर्चा की और ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कड़े निर्देश दिए।

बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया, जिनमें बुनियादी सुविधाओं की कमी, रोजगार के अवसर, और पर्यावरणीय मुद्दों जैसे विषय शामिल थे।

विधायक श्री राठिया ने कम्पनी प्रबंधन को ग्रामीणों के हित में तत्काल कदम उठाने और समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य  शिव कर्ष, पंडरीपानी सरपंच  राम सिंह राठिया, बेन्दरकोना सरपंच  जयवीर सिंह तंवर, गोढ़ी उपसरपंच रणजीत सिंह ठाकुर, प्रवीण ओगरे, विधायक प्रतिनिधि आशीष गांगुली,  रोशन खांडे, विनोद महिलागें, और  लकेश्वर गबेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।