धौराभांटा में राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत अरहर बीज वितरण समारोह आयोजित

पाली-कोरबा। राष्ट्रीय खाद्य मिशन के अंतर्गत पाली विकासखंड के ग्राम धौराभांटा में उन्नत किस्म के अरहर बीज का वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद सदस्य मधुलता कुलदीप मरकाम और सरपंच पंचराम जगत ने किसानों को अरहर बीज वितरित किए।

इस अवसर पर चित्तर सिंह जगत, आदिनारायण मरावी, संतोष मरावी, दिलहरन जगत सहित कई किसान और ग्रामीण उपस्थित थे। कृषि विभाग की ओर से कृषि विस्तार अधिकारी श्री पैगम्बर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया और किसानों को उन्नत बीजों के उपयोग और लाभ के बारे में जानकारी दी।

यह पहल राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत क्षेत्र में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई। जनपद सदस्य मधुलता कुलदीप मरकाम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सरपंच पंचराम जगत ने भी किसानों से उन्नत बीजों का उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त करने का आह्वान किया।

कृषि विस्तार अधिकारी पैगम्बर ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत इस तरह के प्रयास क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने और किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर किए जा रहे हैं। समारोह में उपस्थित किसानों ने इस पहल की सराहना की और इसे अपने खेती कार्यों में उपयोगी बताया।