कोरबा। वन विभाग ने डिंगापुर में वन भूमि पर अवैध कब्जे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी के जरिए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर जमीन को कब्जामुक्त कराया। शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया, जहां सड़क किनारे बड़े भूभाग पर बाउंड्री वॉल बनाई गई थी और कुछ हिस्सों में रॉड बांधकर और निर्माण की तैयारी थी।
कोरबा डिप्टी रेंजर अजय सिदार ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जांच में पक्की दीवार और अन्य निर्माण कार्य पाए गए, जिन्हें तत्काल जेसीबी से ढहा दिया गया। कब्जा करने वाला व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था, इसलिए उसकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि कब्जाधारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, जिस क्षेत्र में अवैध कब्जा किया गया था, वहां वन विभाग ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत कई एकड़ में वृक्षारोपण किया है। सड़क किनारे स्थित इस बड़े भूभाग को सुरक्षित करने के लिए वन विभाग घेराबंदी की तैयारी कर रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया कि वन भूमि की सुरक्षा के लिए वह प्रतिबद्ध है और अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।
यह पहला मामला नहीं है; जिले में वन भूमि पर कई स्थानों पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिली हैं, जिनकी जांच चल रही है। इस कार्रवाई से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677