एटीएम चोरी का अनोखा तरीका, डायल 112 ने दो शातिर चोरों को पकड़ा

कोरबा। बालको परसाभाटा में हिताची एटीएम में काली पट्टी लगाकर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को डायल 112 की टीम ने गिरफ्तार कर बालको थाना पुलिस को सौंप दिया। आरोपियों की पहचान मो. अरफात शेख (21) और इशरत, दोनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, अचलपुर निवासी, के रूप में हुई है। पुलिस ने हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों का तरीका बेहद चालाकी भरा था। वे एटीएम के नोट निकालने वाले स्लॉट पर काली पट्टी लगाकर मशीन को जाम कर देते थे, जिससे ग्राहकों के पैसे बाहर नहीं निकल पाते। ग्राहक के बाहर जाते ही आरोपी पट्टी हटाकर पैसे निकाल लेते और फरार हो जाते। इससे हितग्राही बैंकों के चक्कर काटते रहते।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर डायल 112 की टीम, जिसमें आरक्षक हिमाचल सिंह कंवर और चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले शामिल थे, ने त्वरित कार्रवाई की।

मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया और बालको थाना पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस पूछताछ और अग्रिम कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है, और लोग पुलिस से ऐसी घटनाओं पर सख्ती की मांग कर रहे हैं।