एसईसीएल हेलीपैड के पास नशाखोरों का अड्डा ध्वस्त, पुलिस और नगर निगम ने की संयुक्त कार्रवाई

कोरबा। एसईसीएल हेलीपैड के पीछे खाली पड़ी जगह पर अवैध रूप से बनाई गई एक झोपड़ी नशाखोरों का अड्डा बन चुकी थी। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मानिकपुर पुलिस और नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने संयुक्त कार्रवाई कर इस झोपड़ी को हटा दिया। शिकायत थी कि इस झोपड़ी में नाबालिग बच्चों सहित अन्य लोगों को नशे की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही थी।

मानिकपुर चौकी में स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज की थी कि हेलीपैड के पीछे अवैध कब्जे के साथ-साथ नशे का कारोबार चल रहा है। इसके आधार पर पुलिस और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर झोपड़ी को ध्वस्त कर दिया और वहां से आपत्तिजनक सामग्रियों को जब्त किया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया।

मानिकपुर पुलिस ने कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस तरह की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए प्रशासन से क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों पर और सख्ती बरतने की मांग की है।