कुसमुंडा खदान में डीजल चोरी का खेल बेखौफ जारी,नवीन गिरोह फिर सक्रिय

कोरबा। जिले की एसईसीएल कुसमुंडा खदान में कोयला और डीजल चोरी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। संगठित गिरोह बेखौफ होकर खदान के भीतर डीजल चोरी को अंजाम दे रहे हैं, जिससे कंपनी को लाखों-करोड़ों का नुकसान हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, 5,000 रुपये के इनामी डीजल चोर नवीन कश्यप और बलगी निवासी परमेश्वर के नेतृत्व में एक नया गिरोह सक्रिय है।

यह गिरोह बरमपुर कन्वेयर बेल्ट, खमरिया पुराने पेट्रोल पंप के पीछे, गेवरा रोड रेलवे स्टेशन के पास और खोडरी क्षेत्र में रात के समय बिना नंबर प्लेट की बोलेरो व कैंपर वाहनों के जरिए चोरी करता है। खदान के डंपरों से चुराया गया डीजल यहीं खपाया जा रहा है।

हालांकि, शिकायतों के बावजूद कार्रवाई का अभाव साफ दिखता है। डंपर क्रमांक K-928, K-941 और S-886 से डीजल चोरी की घटनाएं सामने आईं, जिनमें RBR बेल्ट और सतर्कता चौक के पास चोरी की शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

सुरक्षा विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और त्रिपुरा राइफल्स के सामने यह गिरोह बेखौफ है। एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस संगठित चोरी की पुष्टि करता है।

एसईसीएल प्रबंधन की लचर सुरक्षा व्यवस्थाऔर मिलीभगत के आरोपों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है।

विशेषज्ञों का कहना है कि सीसीटीवी निगरानी,नियमित जांच और कठोर कार्रवाई के बिना इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाना मुश्किल है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस से त्वरित हस्तक्षेप की मांग उठ रही है।