गरियाबंद। छोटी-छोटी तकनीकी खामियां कभी-कभी इतने आश्चर्यजनक परिणाम लाती हैं कि यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वाकया छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के माडागांव में रहने वाले 21 वर्षीय मनीष बीसी के साथ हुआ, जिसने न सिर्फ उसे बल्कि पूरे गांव को हैरान कर दिया। मनीष के नए जियो सिम पर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे सितारों के फोन कॉल आने लगे। यह कोई फर्जी कॉल नहीं थी, बल्कि पूरी तरह असली थीं।
दरअसल, मनीष ने 28 जून को देवभोग के बीसी मोबाइल सेंटर से एक नया जियो सिम खरीदा। यह नंबर पहले भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार के नाम पर रजिस्टर्ड था, जो 90 दिन तक बंद रहने के बाद टेलीकॉम कंपनी ने नए ग्राहक को आवंटित कर दिया।
सिम एक्टिवेट करने के बाद मनीष और उनके दोस्त खेमराज ने वाट्सएप इंस्टॉल किया, जिसमें रजत पाटीदार की प्रोफाइल फोटो दिखाई दी। शुरू में दोनों ने इसे मजाक समझा, लेकिन जब अनजान नंबरों से कॉल्स आने लगे और कॉल करने वाले खुद को विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और अन्य क्रिकेटर बताने लगे, तो मामला रोचक हो गया।
मनीष और खेमराज, जो क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं, ने इन कॉल्स को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। लेकिन 15 जुलाई को एक कॉल ने मामले को गंभीर मोड़ दे दिया। कॉल करने वाले ने खुद को रजत पाटीदार बताते हुए सिम वापस करने का अनुरोध किया। मनीष ने इसे भी मजाक समझा, लेकिन जब गरियाबंद पुलिस और एमपी साइबर सेल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस उनके घर पहुंची, तो मामला स्पष्ट हुआ।
देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह होदा ने बताया कि साइबर सेल के अनुरोध पर मनीष के पिता से संपर्क कर सिम वापस कराया गया, जिसे बाद में रजत पाटीदार के पते पर भेज दिया गया।
मनीष और खेमराज के लिए यह अनुभव जीवनभर यादगार रहेगा। खेमराज, जो विराट कोहली के बड़े फैन हैं, ने कहा, “विराट कोहली जैसे दिग्गज का कॉल मेरे लिए एक खास पल है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।” इस घटना ने न सिर्फ माडागांव बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677