कलिंगा कंपनी पर बिना नोटिस काम बंद करने का आरोप, कर्मचारी आंदोलन की चेतावनी में

कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी कलिंगा कमर्शियल कार्पोरेशन लिमिटेड एक बार फिर विवादों में है। कंपनी के चालकों और कर्मचारियों ने बिना पूर्व सूचना या नोटिस के काम बंद करने और वेतन भुगतान में देरी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में शिकायत दर्ज की है। कर्मचारियों का कहना है कि इस मनमाने फैसले से उन्हें बेरोजगारी और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी को मानिकपुर साइट के लिए 1095 दिनों का वर्क ऑर्डर मिला था, जो दिसंबर 2025 तक वैध है। इसके बावजूद, कंपनी ने 18 मई 2025 को बिना किसी सूचना के कार्य बंद कर दिया। नियमानुसार, ठेका कंपनी को कार्य बंद करने से तीन महीने पहले नोटिस देना अनिवार्य है, लेकिन कलिंगा ने ऐसा नहीं किया। इससे पहले, 26 मई 2025 को कर्मचारियों ने एसईसीएल प्रबंधन को आवेदन देकर दिसंबर 2025 तक वेतन भुगतान की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो वे 30 जुलाई 2025 को सुबह 6 बजे से एसईसीएल मानिकपुर परियोजना का कार्य पूरी तरह ठप कर देंगे। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन पर डालते हुए कहा कि उनकी मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन अपरिहार्य होगा।

इस मामले में प्रशासन और एसईसीएल प्रबंधन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कर्मचारियों की शिकायत और आंदोलन की चेतावनी से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है।