कमला नेहरू कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस, बीलिब में कॉलेज टॉप करने वाली छात्रा पुरस्कृत
कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में मंगलवार को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। काॅलेज के लाइब्रेरी में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा यह कार्यक्रम प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह दिन डॉ. एसआर रंगनाथन की स्मृति में मनाया जाता है, जिन्हें भारत में पुस्तकालय आंदोलन के जनक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने भारत में पुस्तकालय विकास का नेतृत्व किया था।
सर्वप्रथम प्राध्यापक-कर्मियों एवं विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती एवं डाॅ रंगनाथन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
डाॅ बोपापुरकर ने आगे कहा कि प्रतिवर्ष 12 अगस्त को राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस का यह दिन पुस्तकालयों के महत्व और समाज में उनके योगदान को उजागर करता है। यह पढ़ने और सीखने की आदतों को बढ़ावा देने का एक अवसर है, जो पुस्तकालयों में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जागरूकता बढ़ाता है। महाविद्यालय की लाइब्रेरी की बात करें तो दो मंजिला भवन में लगभग 34 हजार से अधिक पुस्तकों का संग्रह और इस विषय में शोध केंद्र भी संचालित है।
इस कार्यक्रम में वर्ष 2025 की मुख्य परीक्षा में सर्वाधिक अंक लेकर पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान (बीलिब एंड आईएससी) में काॅलेज टाॅपर रही छात्रा श्रीमती हेमलता पटेल एवं वर्षों बुक लिफ्टर के पद पर कार्यरत रहे सेवानिवृत्त कर्मी घनाराम यादव को उपहार प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम में प्रमुख रुप से भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डाॅ सुनील तिवारी, टीव्ही नरसिम्हम, डाॅ बीना विश्वास, अनिल राठौर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पटेल व रामकुमार श्रीवास, श्रीमती ललिता साहू व गोविंद माधव उपाध्याय एवं कुणाल दासगुप्ता, वरिष्ठ लिपिक अमृत श्रीवास्तव, ग्रंथालय सहायक सुरेश कुमार महतो समेत अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677