आरएएमपी योजना के तहत एमएसएमई उद्यमियों के लिए इण्डस्ट्रीज एवं बैंकर्स मीट 13 को

कोरबा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कोरबा द्वारा आरएएमपी योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों को बैंकिंग सेवाओं, ऋण योजनाओं एवं वित्तीय सहायता की उपलब्धता से अवगत एवं लाभान्वित कराने हेतु इण्डस्ट्रीज एवं बैंकर्स मीट का आयोजन बुधवार 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष कोरबा में रखा गया है।

संस्था के महाप्रबंधक ने बताया कि यह कार्यक्रम बैंक अधिकारियों एवं उद्यमियों के बीच प्रत्यक्ष संवाद का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा जिससे ऋण वितरण में आ रही बाधायें जैसे-ऋण अस्वीकृति, दस्तावेजों की कमी आदि पर चर्चा खुलकर हो सकेगी।

इस कार्यक्रम में ऐसे उद्यमियों जिन्हें बैंक से ऋण प्राप्त करने में कठिनाईयां हो रही हैं, वे सम्मिलित हो सकेंगे।