विश्व युवा कौशल दिवस: जेएसएस में कौशल भारत मिशन के एक दशक की उपलब्धियों का उत्सव

कोरबा। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, कोरबा ने घंटाघर चौक, निहारिका में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल भारत मिशन, 2025 के एक गौरवशाली दशक पूर्ण होने का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक ने हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कौशल भारत मिशन के तहत युवाओं के लिए उपलब्ध अवसरों और इसके सकारात्मक प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस मिशन ने युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, अनिशा तिग्गा, किशोर महंत, नरेंद्र साहू, उमेश मकवाना, ओमकार गुप्ता, रूखमणी यादव सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर कौशल भारत मिशन की उपलब्धियों का उत्सव मनाया और इसे और सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन परियोजना अधिकारी सावित्री जेना द्वारा आभार प्रकट के साथ हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का धन्यवाद किया और कौशल विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह आयोजन न केवल कौशल भारत मिशन की सफलता का उत्सव था, बल्कि युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाने का एक मंच भी साबित हुआ। कोरबा के जन शिक्षण संस्थान ने इस अवसर पर युवाओं को और अधिक प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।