कोरबा जिले में कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने अधिकारियों के लिए स्मार्टफोन खरीदने हेतु राशि भुगतान का आदेश जारी किया है। इस फैसले के बाद कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) ने कर्मचारियों के लिए भी स्मार्टफोन और लैपटॉप की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। एचएमएस ने कोल इंडिया के चेयरमैन और निदेशक (एचआर) को पत्र लिखकर इस मांग को मजबूती से उठाया है।
अधिकारियों के लिए स्मार्टफोन सुविधा
कोल इंडिया प्रबंधन ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर अधिकारियों के लिए स्मार्टफोन खरीदने हेतु राशि आवंटन की घोषणा की है। इसके तहत:
ई-3 ग्रेड के अधिकारियों को 30,000 रुपये
ई-4 से ई-6 ग्रेड के अधिकारियों को 40,000 रुपये
ई-7 और ई-8 ग्रेड के अधिकारियों को 50,000 रुपये
ई-9 ग्रेड के अधिकारियों को 60,000 रुपये
स्मार्टफोन खरीदने के लिए दिए जाएंगे। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में इस योजना के तहत अधिकारियों को 9 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जाएगा। इस कदम से अधिकारियों में उत्साह का माहौल है।
कर्मचारियों की मांग: स्मार्टफोन और लैपटॉप
कोयला मजदूर सभा (एचएमएस) के महामंत्री नाथूलाल पांडे ने कोल इंडिया के चेयरमैन और निदेशक (एचआर) को पत्र लिखकर मांग की है कि कर्मचारियों को भी स्मार्टफोन और लैपटॉप खरीदने की सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को यह सुविधा देने से उनका मनोबल बढ़ेगा और कोयला उत्पादन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। पांडे ने यह भी बताया कि अक्सर कर्मचारियों की सुविधाओं की मांग पर कटौती की जाती है, जो उचित नहीं है।
कोयला मजदूर सभा का तर्क
एचएमएस ने अपने पत्र में जोर देकर कहा कि कोल इंडिया के विकास में कर्मचारियों का योगदान उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अधिकारियों का। इसलिए, कर्मचारियों को भी समान सुविधाएं मिलनी चाहिए। स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसी सुविधाएं कर्मचारियों की कार्यक्षमता और प्रेरणा को बढ़ाने में मदद करेंगी।
प्रबंधन की प्रतिक्रिया का इंतजार
कोल इंडिया प्रबंधन ने अभी तक कर्मचारियों की इस मांग पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। कोयला मजदूर सभा और अन्य कर्मचारी संगठन इस मुद्दे पर प्रबंधन के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। इस मांग ने कोरबा के कोयला खदानों में कार्यरत कर्मचारियों के बीच एक नई चर्चा को जन्म दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677