रेलवे स्टेशन मार्ग पर असामाजिक तत्वों का आतंक: लोको पायलट से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

कोरबा रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर शनि मंदिर के पास असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस बार एक रेलवे लोको पायलट इनका शिकार बना, जिसने बताया कि इस क्षेत्र में रेलवे कर्मचारियों के साथ ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं।

घटना का विवरण

जानकारी के अनुसार, पीड़ित राकेश कुमार साहू, जो भारतीय रेलवे में सहायक लोको पायलट के पद पर कोरबा लॉबी में कार्यरत हैं, 13 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे ड्यूटी के लिए जा रहे थे। शनि मंदिर नहर पुल के पास 2-3 लोग एक ऑटो (नंबर सीजी 12 बीपी 7576) में आए और उनकी गाड़ी के सामने रास्ता रोक लिया। नशे में धुत ये लोग शराब पीने के लिए पैसे और मोबाइल मांगने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने राकेश के साथ हाथापाई की, उनकी गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की और एक आरोपी ने उनके बाएं गाल पर थप्पड़ मारकर चोट पहुंचाई। पीड़ित ने एक आरोपी का नाम गोलू बताया, जबकि बाकी के नाम अज्ञात हैं।

रेलवे कर्मचारियों में दहशत

राकेश ने बताया कि शनि मंदिर के पास ऐसी घटनाएं रेलवे कर्मचारियों के साथ बार-बार हो रही हैं, जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस से कठोर कार्रवाई की मांग की ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित की लिखित शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी गोलू और उसके साथियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 126(2), 115(2), 119(1), और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जनता में आक्रोश

स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों ने इस घटना पर आक्रोश जताया है और मांग की है कि इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तत्परता से कार्रवाई करती है और रेलवे कर्मचारियों को सुरक्षित आवागमन का भरोसा कब मिलेगा।