महासमुंद। राज्यपाल रमेन डेका ने आज जिले के पिथौरा विकासखंड के ग्राम गोडबहल स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान वे अध्यापक की भूमिका में नजर आए और कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, समय प्रबंधन और कड़ी मेहनत का महत्व समझाते हुए जीवन में सफलता के लिए प्रेरित किया।
राज्यपाल ने सरल भाषा में सी.वी. रमन इफेक्ट की जानकारी दी और बताया कि शिक्षा में भाषा कभी बाधा नहीं बनती। उन्होंने स्कूल को केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि बौद्धिक विकास का केंद्र बताया। संवाद के दौरान उन्होंने फिल्म ‘3 इडियट्स’ का उदाहरण देते हुए इसके सकारात्मक संदेश को अपनाने की सलाह दी।
उन्होंने नई शिक्षा नीति (एनईपी) के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डाला और कहा कि यह नीति विद्यार्थियों को उनकी रुचि और क्षमताओं के अनुसार सीखने के अवसर प्रदान करती है। साथ ही, टॉपर्स को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार प्रदान करने की जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
संवाद के दौरान कक्षा 12वीं की छात्रा कु. दिव्या ने यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से आईएएस बनने का लक्ष्य साझा किया। राज्यपाल ने उन्हें यूपीएससी की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और धैर्य व मेहनत के लिए प्रेरित किया। इसी तरह, छात्रा विद्या राजपूत को भी यूपीएससी की तैयारी के लिए विशेष टिप्स और हौसला प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह भी मौजूद रहे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677